02 जुलाई, 2011

The Breakfast Club: "जब आप बड़े होते हैं तो आपका दिल मर जाता है"




एक दिन की कहानी। छुट्टी का एक दिन, लेकिन स्कूल में। पाँच किशोर जिन्हें उनकी दुनिया उसी नज़र से देखना चाहती है जो नज़र उसने ख़ुद बनाई है। यह आसान है ना कि एक को पढ़ाकू समझ लें और दूसरे को सुन्दर लेकिन बेवकूफ़। और चूंकि वे सिर्फ़ वही स्टीरियोटाइप नहीं हैं, जो आपने गढ़े हैं तो नियम तो टूटेंगे ही। तब आप फ़िक्र करेंगे कि बीस साल बाद दुनिया का क्या होगा जब हम बूढ़े हो जाएँगे और ये बच्चे देश चलाएँगे। यह बच्चों और किशोरों के साथ हमारे समाज के दोगले व्यवहार की प्यारी सी कहानी है। कि कैसे आपने अपनी कुंठाओं को खत्म करने के लिए उनका इस्तेमाल किया है, कैसे अपनी नाकामियों का ग़म भुलाने को आप अपनी उम्मीदें उनके सिर पर लाद देते हैं और फिर जब वे कहते हैं कि आपने उन्हें कुचल दिया है तो आप कहते हैं - "हमने बच्चों के लिए क्या क्या किया और अब वे सब भूल गए।" 
                     शुक्र मनाइए साहब कि भूल गए। जो आपने उनके साथ किया, वही लौटाते तो क़यामत ना आ जाती? 


The Breakfast Club (1985)
English
Director- John Hughes
Cast- Emilio Estevez, Molly Ringwald, Judd Nelson, Anthony Michael Hall, Ally Sheedy